WhatsApp पर डिलीट हो गए हैं मैसेज? जानिए कैसे कर सकते हैं Read- ये रहा प्रोसेस
Notification History का करना होगा इस्तेमाल:-
Google की तरफ से Android Smartphone में नोटिफिकेशन हिस्ट्री स्टोर करने का ऑप्शन दिया जाता है, जो कुछ देर तक ही काम करती है. अगर कोई मैसेज भेजता है और नोटिफिकेशन को हटाते नहीं है, तो यूजर्स नोटिफिकेशन से मैसेज को पढ़ सकेगा. इसी तरह से यूजर्स इंस्टाग्राम के मैसेज को भी पढ़ सकेंगे.
नोटिफिकेशन से मैसेज पढ़ने के लिए:-
- स्मार्टफोन को ओपेन करें.
- ऐप्स सेटिंग में पहुंचे.
- नोटिफिकेशन हिस्ट्री तक पहुंचे.
- इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन कर दें.
- इसके बाद व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज और उन्हें डिलीट होने के बाद यहां से पढ़ सकेंगे. 24 घंटे तक यहां मैसेज स्टोर होते हैं और उसके बाद वह परमानेंट डिलीट हो जाते हैं.
WAMR का करें इस्तेमाल:-
WAMR एक ऑनलाइन टूल्स है और यह Android के Google Play Store पर मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स डिलीट हो चुके मैसेज को बड़ी ही आसानी से देख सकेंगे. हालांकि इस ऐप को जरूरी परमिशन की जरूरत होती है. यह ऐप व्हाट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम को भी बेहतर तरीके सपोर्ट करता है. ध्यान रखें कि WAMR नाम का यह टूल्स यूजर्स से ग्रैंट परमिशन को एक्सेस करता है, यह आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन को भी एक्सेस करने का काम करता है.
For more updates please follow us @theindianmint.blogspot.com
No comments:
Post a Comment