Search This Blog

Showing posts with label Divgi TorqTransfer Systems का खुल चुका है IPO. Show all posts
Showing posts with label Divgi TorqTransfer Systems का खुल चुका है IPO. Show all posts

Sunday, March 5, 2023

Divgi TorqTransfer Systems का खुल चुका है IPO, निवेश करें या नहीं, जानें अनिल सिंघवी की राय

Divgi TorqTransfer Systems का खुल चुका है IPO, निवेश करें या नहीं, जानें अनिल सिंघवी की राय:-

Divgi TorqTransfer Systems IPO: इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं लगाएं और कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव क्या है, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.

Follow us at theindianmint.blogspot.com



Divgi TorqTransfer Systems IPO:-

 मार्च का महीना शुरू हो चुका है और आज से 2 महीने के ब्रेक के बाद इस साल का पहला आईपीओ खुल रहा है. Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ आज से खुल रहा है और इस आईपीओ में 3 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है. 2 महीने से अगर आप निवेशक के तौर पर किसी पब्लिक ऑफर का इंतजार कर रहे थे और इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. हालांकि इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं लगाएं और कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव क्या है, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बताया है कि किन निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए. 

Divgi Torqtransfer Systems IPO:-


ये निवेशक लगाएं पैसा 

अनिल सिंघवी ने कंपनी के बारे में पॉजिटिव और निगेटिव चीजों के बारे में जानकारी दी है. अनिल सिंघवी का मानना है कि इस कंपनी के आईपीओ में लंबी अवधि के निवेशक पैसा लगा सकते हैं. जो निवेशक लिस्टिंग गेन का फायदा नहीं लेना चाहते, वो इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं और लंबी अवधि के लिए इस कंपनी के शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. 

अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर्स को बैकग्राउंट काफी इंप्रेसिव है. कंपनी की आउटलुक ग्रोथ भी मजबूत है. इसके अलावा कंपनी के फाइनेंशिय्लस भी अच्छे हैं. इसके अलावा निगेटिव पहलू की बात करें तो ये कंपनी सिंगल कस्टमर पर निर्भर है और वैल्युएशन्स तर्कसंगत है. 


Divgi TorgTransfer Systems IPO की पूरी डीटेल:- 


कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 560-590 रुपए के बीच तय किया गया है. एक लॉट में 25 शेयर मिलेंगे यानी कि रिटेल इन्वेस्टर को इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कम से कम 25 और अधिकतम 325 शेयर खरीदने होंगे. 

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 180 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू लेकर आने वाली है और 3,934,243 शेयरों का OFS जारी करेगा. कंपनी का ये आईपीओ BSE-NSE पर लिस्ट होगा. कंपनी का मार्केट कैप 1804 करोड़ रुपए है. 

Divgi TorgTransfer Systems IPO में न्यूनतम निवेश:- 


इस आईपीओ के जरिए रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम 14,750 रुपए निवेश करने होंगे और अधिकतम 191,750 रुपए करने होंगे. कंपनी का शेयर का अलॉटमेंट 9 मार्च 2023 तय किया गया है. डीमैट खाते में शेयरों का ट्रांसफर 13 मार्च 2023 को होगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च 2023 को होगी. 

Follow us at theindianmint.blogspot.com

Please leave a comment